सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया हुआ हैं. रिलीज के बाद से फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं और फिल्म ने सिर्फ 7 दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इंडिपेंडेंट डे की छुट्टी के बाद ऐसा लगने लगा था कई फिल्म का कलेक्शन काफी गिर जायेगा लेकिन अभी तक तो ऐसा देखने को नहीं मिला हैं.
गदर 2 का 7वें दिन का कलेक्शन
गुरूवार(18 अगस्त) को भी गदर-2 की रफ्तार कम नहीं हुई हैं. बता दे फिल्म का बजट सिर्फ 60 करोड़ रूपए हैं लेकिन फिल्म ने पहले 6 दिन में भी 250+ करोड़ का कलेक्शन कर डाला हैं. इसके आलावा सातवें दिन फिल्म जलवा कायम हैं.
फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 23.28 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया हैं. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 284.63 करोड़ रूपए हो गयी हैं.
H-I-S-T-O-R-I-C… #Gadar2 puts up a SENSATIONAL TOTAL in Week 1… Will hit ₹ 300 cr TODAY [second Fri]… Fri 40.10 cr, Sat 43.08 cr, Sun 51.70 cr, Mon 38.70 cr, Tue 55.40 cr, Wed 32.37 cr, Thu 23.28 cr. Total: ₹ 284.63 cr. #India biz.
The #BO performance of #Gadar2 is a… pic.twitter.com/MXb5vqjGE6
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2023
शुक्रवार को 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी गदर 2
11 अगस्त को रिलीज हुई गदर-2 फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, ऐसे में फैन्स को इंतज़ार हैं कि ये कब 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करेंगी. फिल्म एक्सपर्ट्स की माने तो ये गदर-2 शुक्रवार को 300 करोड़ का क्लब में शामिल हो जाएगी.
बता दे गदर-2 को रिलीज हुई अभी सिर्फ 7 दिन ही पूरे हुए हैं और फिल्म 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी हैं. दरअसल इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म पठान थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ की कमाई की थी.
ALSO READ: VIDEO: गदर 2 देखने गए सनी देओल के फैन्स की हुई मारपीट, थिएटर में चले जमकर लात-घूंसे