ट्रेन के सफ़र के दौरान मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़तम क्यों हो जाती है ये है कारण

Spread the love

दोस्तों दुनिया में एक से बढ़कर एक रहस्य है उनके बारे में हमें बहुत ही कम पता है . आज कल हर किसी के पास मोबाइल रहता ही है और सबसे जरूरी चीज उसमे मोबाइल की बैटरी है . अगर बैटरी कोई काम करते हुए ख़तम हो जाए तो आदमी को तनाव हो ही जाता है . आज कल लोगो के लिए रोटी इतनी ज्यादा जरूरी नहीं है जितना की जरूरी मोबाइल फ़ोन हो गया है . वैसे भी आज कल सब काम चाहे खाना मंगवाना हो या किसी को सन्देश भेजना हो मोबाइल फ़ोन बहुत जरूरी हो गया है . इसलिए हम कोशिश करते है की फ़ोन की बैटरी ख़तम ना हो .

 

चलती ट्रेन में बैटरी क्यों हो जाती है ख़तम

 

फ़ोन से काम लेने के लिए जरूरी है की उसकी बैटरी सही तरीके से चलती रहे , लेकिन हमने अक्सर नोट किया है की जब ट्रेन में सफ़र किया है तो बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है . आप देख कर हैरान रह जाते है की ऐसा क्यों हो जाता है और दिमाग पर जोर लगा कर भी इस प्रशन का उत्तर नहीं खोज पाते है .

ये भी पढ़ेटायरों पर क्यों होते है रबर के कांटे , जानना नहीं चाहेंगे आप

तो चलिए आज इस प्रशन का उतर हम आपको देते है की ऐसा क्यों होता है . तो दोस्तों आपको बता दे की ये इसलिए होता है की सबसे पहला कारण फ़ोन का नेटवर्क है . क्योकि जब हम ट्रेन पर सफ़र करते है तो हमारा राज्य या फिर जिला बदल जाता है . और हम दुसरे नेटवर्क में आते है जिसके कारण बैटरी पर जोर पड़ता है .

train

इसका अगला कारण है इन्टरनेट का इस्तेमाल होना क्योकि हम अक्सर फ़ोन में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है . क्योकि सफ़र के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जाते है तो नेटवर्क बदलता रहता है . दुसरे नेटवर्क में इन्टरनेट इस्तेमाल करने के कारण फ़ोन की बैटरी पर जोर पड़ता है इसके कारण भी बैटरी जल्दी ख़तम होती है .