Tuesday, 5 December 2023, 07:31

भारतीय टीम से हुई Hardik Pandya की छुटी , आ गया ये खतरनाक खिलाडी टीम में

hardik pandya

Hardik Pandya : दोस्तों वर्ल्ड कप के मैच अबकी बार भारत में चल रहे है और सब टीम अपना अपना जोर लगा रही ही इस कप को जितने के लिए . अगर भारत के प्रदर्शन की बात करे तो भारतीय टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है , आपको तो पता ही होगा की भारतीय टीम ने अब तक 7 मैच खेले है और सभी मैच जीते है . लेकिन इस समय टीम में एक कमजोर कड़ी है और वो है हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) जो की काफी दिनों से चोटिल चल रहे है अगर वो ठीक नहीं होते तो फाइनल की राह मुश्किल हो जाएँगी .

 

Hardik Pandya की हो सकती है टीम इंडिया से छुटी

 

अक्सर ये देखा जा रहा है की हार्दिक पंड्या हर मैच में चोटिल होते जा रहे है जिसके कारण टीम इंडिया को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है . इसको देखते हुए टीम इंडिया ने अब सोचा है की इनकी जगह अब किसी दुसरे खिलाडी को टीम में जगह दी जाएँगी . और टीम इंडिया ने उस खिलाडी के बारे में सोच भी लिया है , जो नया खिलाडी अब टीम इंडिया में जगह लेंगा वो बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है . दोस्तों वो खिलाडी और कोई नहीं बल्कि आल राउंडर शिवम् दुबे है .

shivam

ये भी पढ़ेHardik Pandya Net Worth : कितनी सम्पति के मालिक है हार्दिक पांड्या

शिवम् दुबे ले सकते है हार्दिक पंड्या की जगह

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) टीम में इसलिए है क्योकि वो टीम की तरफ से खेल कर एक बैलेंस प्रदान करते है . लेकिन उनकी बार बार चोट की समस्या के कारण भारतीय टीम मुसीबत में फस जाती है . इसके कारण शिवम दुबे को उनकी जगह दे सकते है , आपको बता दे की दुबे एक आल राउंडर खिलाडी है . उन्होंने अभी एक ट्राफी के दौरान 129 की स्ट्राइक रेट के हिसाब से रन बनाये थे .यही नहीं उन्होंने बहुत ज्यादा विकेट भी चटकाए थे उनके इस प्रदर्शन को देख कर ही भारतीय टीम उनको लेना चाहती है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →