Icc odi world cup 2023 : अगले महीने की 5 अक्टूबर को क्रिकेट का वर्ल्ड कप का मैच होना है वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा, 2011 के बाद एक बार फिर भारत को इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है. आपको याद होगा 2011 में ही भारत ने विश्व कप जीता था उसे समय भी वर्ल्ड कप हिंदुस्तान में हुआ था. ऐसे में भारतीय टीम उसे इतिहास को दोबारा दोहराने के लिए उतरेगी. लेकिन वर्ल्ड कप सेल को लेकर एक बुरी खबर है और वह भी पाकिस्तान के लिए.
भारत ने नहीं दिया पाकिस्तान को वीजा
इस बार वर्ल्ड कप हिंदुस्तान में होना है और सभी देशों को भारत का वर्ल्ड कप खेलने का वीजा मिल चुका है. लेकिन सूत्रों द्वारा यह खबर आ रही है कि भारत ने अब तक पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को वीजा नहीं दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की वीजा अर्जी को ना मंजूर कर दिया गया है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप खेलने का सपना कुछ टूटा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम वीजा प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े : इधर पाकिस्तान भारत ने मैच हारा उधर शाहीन अफरीदी ने कर ली दूसरी शादी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है जल्द मिल जाएगा वीजा
पाकिस्तान की टीम का यह प्लान था कि वह पहले दुबई में जाकर वर्ल्ड कप से पहले का एक कैंप लगाएंगे. इस कैंप में वह वर्ल्ड कप का रिहर्सल करेंगे और फिर दुबई के रास्ते अहमदाबाद आ जाएगी. लेकिन अब तक पाकिस्तान की वीजा अर्जी को मंजूर नहीं किया गया है. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले ही वीजा अर्जी को लगा दिया था. उनकी उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले उनको आराम से हिंदुस्तान आने का वीजा मिल जाएगा.