Pak Vs Aus : जब से पाकिस्तानी टीम भारत आई है वो यहाँ पर मजेदार पकवान खा रही है उनका ध्यान यहाँ पर मैच मर रहा ही नहीं . इसके कारण पाकिस्तान अब तक जितने भी मैच खेली है सभी हार गयी है . पहले तो भारत ने पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह से हराया और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को जोर की पटकनी दे दी है . इसी हार के साथ पाकिस्तानी टीम और उनके कप्तान की बहुत ही ज्यादा फजीहत हो रही है और पाक के लोग अपनी टीम को बहुत कुछ सुना रहे है .
पाकिस्तान में हार के बाद टूटे टीवी
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के लोग किसी को बुरा भला कह रहे है तो वो है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को . क्योकि इस पुरे वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम ने अपने बल्ले से कुछ भी कमाल नहीं कर पाए है .आपको बता दे की कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 300 से ऊपर का लक्ष्य दिया . जो की पाकिस्तान की टीम पीछा नहीं कर पायी और पूरी टीम जल्दी ही आउट हो गयी . इस हार के बाद पाकिस्तान में उनकी टीम की बहुत फजीहत हो रही है और लोग अपने टीवी तक तोड़ रहे है .
पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ Dil Dil Pakistan पर ध्यान दिया…, नतीजा भुकतों…😂 😂
Babar Azam कि वजह से TV और टूर रहे… 😂 😂 😂#AUSvsPAK #PAKvsAUS #INDvsBAN #ViratKohli #BabarAzam pic.twitter.com/av3VPhCgwS— Fun-Feed (@FunFeed_) October 21, 2023
पाकिस्तान में हो रही क्रिकेट टीम की फजीहत
पकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जित पायी है और एक के बाद एक मैच हार रही है . इसके कारण सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी टीम का मजाक बन रहा है . पाकिस्तान टीम के मजाक के तौर पर लोग सोशल मीडिया पर उनके मीम बना रहा है और उनकी बहुत ही ज्यादा फजीहत हो रही है . लोगो ने कहा की इधर उधर की चीजो पर टीम का ध्यान है लेकिन जिस चीज़ पर होना चाहिए उस पर नहीं है . टीम ने पीछे फिलिस्तिन को भी समर्थन किया था तब भी उनकी बहुत फजीहत हुई थी .
One thought on “ऑस्ट्रेलिया से मिली पाकिस्तानी को करारी हार तो उधर पाक में टूट गए टीवी , देखे विडियो”
Comments are closed.